बिहार के भागलपुर में जबरदस्त धमाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों व बच्चों सहित 14 लोगों की मौत, स्थानीय थाना प्रभारी निलंबित।
भागलपुर: बिहार के भागलपुर शहर के तातारपुर इलाके में गुरुवार की देर रात हुए जोरदार विस्फोट में एक घर के ढह जाने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों व बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गयी।
बिहार के डीजीपी सुजीत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एक तीन मंजिला घर गुरुवार देर रात एक भीषण विस्फोट में गिर गई, जिससे कई लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को भागलपुर अस्पताल और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर है। श्री कुमार ने कहा कि जोरदार विस्फोट के कारण गिरे घर के मलबे को हटाने का काम जोरों पर है और मलबे को हटाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। दुर्घटना में नष्ट हुए घर के पास के दो अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि घटना की प्रारंभिक जांच में घर में अवैध पटाखे और तात्कालिक विस्फोटक उपकरण मिले हैं। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव और राहत कार्य जारी है।
स्थानीय पुलिस अधिकारी को थाने से निलंबित कर दिया गया है। घटना की जांच पुलिस द्वारा की जाएगी स्थानीय पुलिस इस बिंदु पर जांच करेगी कि उसने पहले जांच क्यों नहीं की। विस्फोटकों के स्रोत की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि एटीएस टीम पटना से भागलपुर के लिए रवाना हुई है और वहां अब तक हुए विस्फोटों की जांच करेगी। परिवार अवैध रूप से पटाखे बनाता था लीलावती सहित उसके परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है।
समीर चौधरी।
DT Network
0 Comments