दिग्गज लेग स्पिनर और "बॉल ऑफ दि सेंचुरी" डालने वाले शेन वार्न के निधन से क्रिकेट जगत सकते में, जानिए कौन थे शेन वार्न।

दिग्गज लेग स्पिनर और "बॉल ऑफ दि सेंचुरी" डालने वाले शेन वार्न के निधन से क्रिकेट जगत सकते में, जानिए कौन थे शेन वार्न।
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न का शुक्रवार को अचानक 52 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। दुनिया भर में अपनी स्पिन गेंद से क्रिकेट के मैदान पर जादू करने वाले शेन वार्न के अचानक निधन पर क्रिकेट जगत में और उनके प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई, उनके साथी क्रिकेटर भी इस खबर से सकते में हैं।
वॉर्न थाईलैंड में अपने विला में मौजूद थे, जहां उन्हें बेसुध पाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने उनका इलाज किया है लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
बता दें ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने साल 1992 में भारतीय टीम के खिलाफ सिडनी में अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का आगाज किया था और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था।
वॉर्न के क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो क्रिकेट के मैदान में उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं।
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने अपनी टीम के लिए 145 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 273 पारियों में 25.4 की एवरेज से कुल 708 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 48 बार चार और 37 बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है। वनडे करियर मे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 194 मैच खेलते हुए 191 पारियों में 25.7 की एवरेज से 293 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 12 चार और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा है।
वार्न के बारे में कहा जाता था कि वह बर्फ की पिच पर भी बॉल को टर्न करा सकते थे, क्रिकेट देखने और समझने वाले जानते हैं कि अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में वार्न ने बॉल से ऐसे कारनामे किए हैं जो क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखे जाएंगे। शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए इतिहास रचा है और दुनिया भर में अपनी बोलिंग का लोहा मनवाया है। अपने कैरियर में 145 टेस्ट और 194 वनडे मैच खेलने वाले शेन वार्न ने 1001 विकेट लेने का गौरव प्राप्त किया है।
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में 13 सितंबर 1969 को जन्मे शेन वॉर्न ने अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर साल 1992 में शुरू किया था, पहला मैच उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ ही खेला था और बाद में वो दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक बनकर उभरे।
'बॉल ऑफ़ दि सेंचुरी'
वॉर्न ने 1993 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली गेंद से माइक गैटिंग को पैरों के बीच से गेंद निकालकर आउट किया था। वॉर्न की इस गेंद को 'बॉल ऑफ़ दि सेंचुरी' कहा जाता है, वॉर्न ने 2005 की एशेज़ के दौरान भी अपनी 'बॉल ऑफ़ दि सेंचुरी' को लगभग दोहरा ही दिया था।
हालांकि क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शेन वॉर्न का विवादों से भी नाता रहा है, ड्रग्स लेने के कारण उन्हें 2003 के वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था और 1 साल के प्रतिबंध के बाद दोबारा मैदान पर वापसी हुई थी, 1998 मैं उन पर फिक्सिंग के आरोप भी लगे थे।

वार्न ने दो शादी की थी लेकिन ज्यादा नहीं चली, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह ज्यादातर लंदन में ही रहे। मॉडल से मारपीट और महिला को अश्लील मैसेज भेजने जैसे आरोपों में भी घिरते रहे हैं।
मैदान में चुस्त-दुरुस्त दिखने वाले वार्न शुक्रवार को जिंदगी की जंग हार गए, जिससे क्रिकेट जगत भी सकते में है।

समीर चौधरी।
 DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश