एडीजी राजीव सब्बरवाल ने किया कोतवाली देवबंद का औचक निरीक्षण, स्थानीय अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश।

एडीजी राजीव सब्बरवाल ने किया कोतवाली देवबंद का औचक निरीक्षण, स्थानीय अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश।
देवबंद: एडीजी राजीव सब्बरवाल ने देवबंद कोतवाली पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। एडीजी के आगमन को लेकर कोतवाली को खूबसूरत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई थी।

शुक्रवार को देवबंद पहुंच कर एडीजी राजीव सब्बरवाल कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। एडीजी ने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने का साथ ही लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण करने को आदेशित किया। 
शाम करीब साढ़े सात बजे एडीजी राजीव सब्बरवाल कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने शस्त्रागार में अस्लाह का निरीक्षण किया। साथ ही रिकॉर्ड रुम में जरुरी दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए लंबित मामलों के संबंध में जानकारी ली।

महिला थाना में भी एडीजी ने शिकायतों और उनके निस्तारण के बारे में पुलिसकर्मियों से पूछा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से सुनने के साथ ही उनका त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लंबित विवेचनाओं का भी प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए। 
उन्होंने हिदायत दी कि समस्याओं के निस्तारण में शिथिलता को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पू‍र्व एडीजी को कोतवाली में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एडीजी के निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारियों की सांसें अटकी रहीं। एडीजी द्वारा निरीक्षण में संतुष्टि पाए जाने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। 
इस मौके पर एसएसपी आकाश तोमर, एसपी देहात अतुल शर्मा, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी, इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा सहित कई थानों के इंचार्ज मौजूद रहे। 
बता दें कि एडीजी राजीव सब्बरवाल के आगमन को लेकर देवबंद कोतवाली में पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही थी, सफाई व्यवस्था के साथ जहां कोतवाली में विशेष कारपेट बिछाया गया था, वही खूबसूरत रंगोली, रंग बिरंगे झंडे और गमले लगाकर एडीजी के स्वागत की तैयारियां की गई थी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश