देवबंद थाने में तैनात वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर का हृदय गति रुकने से निधन, जिला पुलिस में शोक की लहर, होली मिलन के सभी कार्यक्रम स्थगित।

देवबंद थाने में तैनात वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर का हृदय गति रुकने से निधन, जिला पुलिस में शोक की लहर, होली मिलन के सभी कार्यक्रम स्थगित।
देवबंद: रंगो के त्यौहार होली के अवसर पर अचानक हृदय गति रुकने से देवबंद थाने में तैनात वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर की मृत्यु हो गई। ड्यूटी पर तैनात एसएसआई की अचानक मौत से देवबंद थाने सहित जिला पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। एसएसपी सहारनपुर ने होली मिलन के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। एसएसआई की अचानक मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया।

शनिवार को देवबंद थाने में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, सुबह करीब दस बजे सभी पुलिसकर्मी और अन्य स्टाफ होली का जश्न मना रहा था कि इसी दौरान वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन उस समय तक इंद्रपाल सिंह की मौत हो गई थी।
50 वर्षीय इंद्रपाल सिंह जनपद अलीगढ़ के थाना पिसावा के दमुआंका गांव के रहने वाले थे। वह पिछले लगभग 6 महीने से देवबंद में थाना में तैनात थे। इंद्रपाल सिंह के अचानक निधन से देवबंद थाने सहित जिला पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। एसएसपी आकाश तोमर और एसपी देहात अतुल शर्मा ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए होली मिलन के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। घटना की सूचना मृतक इंद्रपाल के परिवार को दी गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। शव को लेने के लिए परिवार के लोग अलीगढ़ से देवबंद पहुंच गए हैं।
एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि देवबंद थाने में तैनात एसएसआई इंद्रपाल सिंह की डयूटी के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई, एसएसआई की हालत बिगड़ने के चलते आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर की आकस्मिक मौत से देवबंद सहित जिला पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई, एसएसपी ने होली मिलन के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दुख जताया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश