"हेल्पी फाउंडेशन" की ओर से आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में नगर के पत्रकारों को किया गया सम्मानित।
देवबंद: रंगों के त्यौहार होली के अवसर पर समाजिक संगठन "हेल्पी फाउंडेशन" के द्वारा नगर के एमडी पैलेस होटल में होली मिलन कार्यक्रम व पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर के कई पत्रकारों को उनकी पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओं के लिए सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम के आयोजक हेल्पी फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजीनियर सुहैल सिद्दीकी ने बताया कि हमारा मक़सद कौमी एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना है, उन्होंने कहा कि सभी त्योहार एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। सिद्दिकी ने कहा कि पत्रकार हमारे समाज का बहुत अहम हिस्सा है और उनकी सेवाओं का बखान करना व उनकी हौसला अफजाई करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि देवबंद पत्रकार अपने दायित्व को निष्ठा भाव से निभाते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी हाजी नौशाद कुरेशी ने की और संचालन डॉक्टर सागर व गुलज़ार जिगर ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रेस एसोसिएशन देवबंद के अध्यक्ष मनोज सिंघल, मोइन सिद्दीकी, फहीम उस्मानी, आबाद अली, नौशाद उस्मानी, इकराम अंसारी, बलबीर सैनी, मनदीप शर्मा, प्रशांत त्यागी, क़य्यम अली, अफ़ज़ाल सिद्दीकी, राजकुमार जाटव और ओमवीर सिंह के अलावा मुफ़्ती असद क़ासमी,साध्वी आश, समाजसेवी हाजी नौशाद कुरैशी सहित आदि को इंजीनियर सुहैल सिद्दीकी द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सलीम कुरैशी, कलीम कुरैशी, नईम अख्तर, अनवर अंसारी, नफीस अहमद नफीस आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments