सामाजिक संगठन कासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित निशुल्क मेडिकल कैंप में सैकड़ों मरीजों की जांच कर दी दवाइयां।
देवबंद: सामाजिक संगठन कासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से मोहल्ला पठानपुरा में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सौ से अधिक लोगों की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।
शुक्रवार को ट्रस्ट की ओर से लगाए गए इस कैंप में सैकड़ों
शुक्रवार को ट्रस्ट की ओर से मुहल्ला पठानपुरा में लगाए गए इस खेत में सैकड़ों मरीजों का चेकअप करके उन्हें मुफ्त में दवाइयां दी गई।
क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर ताहिर हसन शिबली ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा लगभग हर माह इस तरह के निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है जिसमें हर प्रकार के मरीजों को निशुल्क जांच करके दवाइयां दी जाती हैं। आज के कैंप में डॉक्टर नसीम खान और अन्य डाक्टरों ने मरीजों की जांच करके दवाइयां दी।
इस अवसर पर सामाजिक संस्था नज़र फाउंडेशन के चैयरमेन नज़म उस्मानी ने बताया कि क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट हमेशा की तरह खिदमत ए खल्क करता है और समय समय पर फ्री मेडिकल केम्प लगाता है जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है और आज मैंने देखा कि डॉ नसीम खान बड़ी तवज्जो से मरीज को देख रहे है, फ्री मेडिकल केम्प में ये बहुत बड़ी बात है
मौलाना सालिम अशरफ क़ासमी ने कहा कि आज ये केम्प हड्डी और नसों की बीमारी का ये केम्प लगाया गया है आज जिस अंदाज से डॉ साहब ने मर्ज की गहराई तक पहुँचने की कोशिश की और उनका बेहतर इलाज करने की कोशिश की वह क़ाबिल ए तारीफ़ है।
डॉ नसीम खान, डॉ माहीन शिबली, डॉ समीर, डॉ फिरोज मलिक, मौलाना सालिम अशरफ क़ासमी, नज़म उस्मानी, ज़मीर हसन, मोईन सिद्दीकी, अहसान, इंतज़ार आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments