होली दहन के बाद हवन यज्ञ कर की देश में अमन व शांति की प्रार्थना।

होली दहन के बाद हवन यज्ञ कर की देश में अमन व शांति की प्रार्थना।
देवबंद: देवबंद के मोहल्ला चाहपारस में मोहल्ला वासियों ने होली दहन के बाद उसी स्थान पर हवन यज्ञ कर देश में अमन शांति और भाईचारे की प्रार्थना की।
मोहल्ला चाहपारस देवबंद का सबसे पुराना होली दहन का स्थान है, यह नगर एकमात्र ऐसा स्थान है जहां होली दहन के बाद हवन यज्ञ का आयोजन होता है। इस बार होली दहन के बाद पंडित मोनू शर्मा ने यहां हवन यज्ञ किया और देश में अमन और शांति की प्रार्थना की।
पर इस अवसर पर प्रदीप चोपड़ा, अजय जैन, नरेंद्र, रजनीश, अतुल और वीरेंद्र आदि सहित मोहल्ला वासियों ने हवन यज्ञ में हिस्सा लिया और देश में भाईचारे वह अमन एकता शांति की प्रार्थना की। यज्ञ के बाद सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

समीर चौधरी/रियाज अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश