होली दिन दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए युवक की डूब कर मौत, गोताखोरों ने निकाला शव, परिवार में मातम।
देवबंद: होली के दिन दोस्तों संग लिंक नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में मातम है।
क्षेत्र के गांव मझौल जबरदस्तपुर निवासी मांगेराम यादव का बेटा 21 वर्षीय मुकुल यादव शुक्रवार की दोपहर अपने कई दोस्तों के साथ गांव से कुछ दूर स्थित लिंक नहर में नहाने गया था। नहाते नहाते मुकुल गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना पाकर खेडामुगल चौकी के एसआई बलराम सिंह समेत आसपास के गांव से काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। बाद में गोताखोरों की मदद से मुकुल की तलाश शुरू की गई। कई घंटों बाद शव को बन्हेड़ा नहर के पास से बरामद किया गया।
पिता मांगाराम के मुताबिक मुकुल दो भाई बहनों में बड़ा था और इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद मेरठ में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर आगे के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। होली मनाने गांव आया हुआ था। पुलिस के मुताबिक युवक के परिजन कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं चाहते थे। शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं, परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया।
समीर चौधरी।
0 Comments