ईदगाह रोड बना लोगों की परेशानी का सबब, टूटी सडक़ और गड्ढों में भरा रहता है हर समय गंदा पानी।

ईदगाह रोड बना लोगों की परेशानी का सबब, टूटी सडक़ और गड्ढों में भरा रहता है हर समय गंदा पानी।
देवबंद: कासिमपुर मार्ग पर ईदगाह के निकट सडक़ बदहाल होने से लोग परेशान है। इससे क्षेत्रवासियों में नगरपालिका के प्रति रोष पनप रहा है। लोगों ने पालिका प्रशासन से समस्या का निराकरण कराने की मांग की है।

मोहल्ला खानकाह से होकर कासिमपुर समेत अन्य गांवों और हाइवे को जोडऩे वाला मार्ग ईदगाह के समीप गड््ढों में तब्दील हो चुका है। जिसके चलते राहगीरों, आसपास के दुकानदारों व वाहन चालकों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। आलम यह है कि सडक़ पर बने गड््ढों में हर समय गंदगी व गंदा पानी भरा रहता है जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। उक्त मार्ग पर पर कालेज भी है, टूटी सडक़ से छात्र-छात्राओं को गुजरना मुहाल है। कई बैंक्वेट हाल भी इस मार्ग पर बने हुए है। शादी समारोह में आने जाने वाले लोगों को भी उक्त मार्ग से गुजरने में परेशानी का सामना होती है। 
क्षेत्रवासियों व आसपास के दुकानदारों शाहनवाज, अरशद, अब्दुल नसीर, आलम, मंजूर आदि का कहना है कि पालिका प्रशासन से बार बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। चेतावनी दी कि यदि समस्या से निजात नहीं दिलाई जाती है तो नगरपालिका के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा। क्षेत्रवासियों ने उक्त मार्ग की मरम्मत कराए जाने या फिर सडक़ का पुर्ननिर्माण कराने की मांग की है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश