यूपी सहित चार राज्यों में हार के लिए कांग्रेस और विपक्ष जिम्मेदार, AIUDF के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल बोले हर बार हार के लिए ईवीएम को कोसना ठीक नहीं।

यूपी सहित चार राज्यों में हार के लिए कांग्रेस और विपक्ष जिम्मेदार, AIUDF के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल बोले हर बार हार के लिए ईवीएम को कोसना ठीक नहीं।
देवबंद: यूपी चुनाव के हाल ही में आए नतीजों के संबंध में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि चुनाव में हार जीत होती है और इसका फैसला मतदाता करते हैं किसको जिताना है और किसको नहीं, लेकिन उन्होंने बीजेपी की जीत के लिए कांग्रेस सहित विपक्ष की बड़ी नाकामी करार दिया।

विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद की मजलिस ए शूरा में शामिल होने यहां पहुंचे एआईयूडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने सोमवार को "देवबंद टाइम्स" विशेष बातचीत के दौरान कहा कि यूपी चुनाव सहित चार राज्यों में बीजेपी की जीत के लिए कांग्रेस और विपक्ष जिम्मेदार है क्योंकि विपक्ष जनता तक अपनी बात बेहतर ढंग में नहीं पहुंचा पाया है। उन्होंने कहा कि हर बार ईवीएम को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है क्योंकि लोग उन्हें वोट दे रहे हैं और उनके नसीब में जीत है इसलिए वह जीत रहे हैं।
हालांकि मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने खुलकर ज्यादा बात नहीं की लेकिन उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाया और कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी देश के सबसे बड़े राज्य में 2 सीटों पर संतुष्ट हो जाती है तो इससे स्पष्ट हो जाता है कि अपोजिशन कहां है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लचर प्रदर्शन से एक बार फिर यह साफ होने लगा है कि 2024 में क्या होने वाला है? उन्होंने कहा कि 2024 में अपोजिशन कैसे चुनाव लड़ेगा एकजुट होगा या नहीं यह समय आने पर ही तय होगा
उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बारे में कहा कि उन्हें और अधिक महनत करने की जरूरत है और लोगों के बीच रहकर उनके मुद्दे उठाने चाहिए और आगे अच्छी उम्मीद रखनी चाहिए। 
उन्होंने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि कांग्रेस के अलावा उत्तर प्रदेश की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती मात्र एक सीट पर ही सिमट गई, हालांकि उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के यूपी में चुनाव लड़ने से संबंधित सवाल को टालते हुए सिर्फ यही कहा कि अपना अपना नसीब है।
मौलाना अजमल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह विपक्ष की बड़ी नाकामी क्योंकि विपक्ष सही ढंग से और सही रूप से अपनी बात जनता तक पहुंचाने में नाकाम रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है जो बीजेपी की जीत का एक बड़ा कारण बन रहा है।
उन्होंने कहा कि हम छोटी पार्टी हैं लेकिन अगर कोई बड़ा गठबंधन देश में 2024 में बनता है तो हम भी उसमें शामिल होंगे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश