देवबंद से गिरफ्तार युवक का आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से निकला कनेक्शन, देश में कई धार्मिक स्थानों पर विस्फोट की प्लानिंग का दावा, दोनों साथियों के खिलाफ मामला दर्ज।
देवबंद: दो दिन पहले यूपी एटीएस द्वारा देवबंद से गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्धों में से एक संदिग्ध युवक संदिग्ध युवक के तार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े है और वह सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त है और देश के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर विस्फोट आदि की घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा था। यह जानकारी यूपी एटीएस द्वारा दी गई हालांकि युवक के पास से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। यूपीएटीएस ने सोमवार को देवबंद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
शनिवार दोपहर ईदगाह रोड दारुल उलूम चौक स्थित नजमी मंजिल (हॉस्टल) में दोपहर करीब एक बजे यूपीएटीएस की टीम ने छापामारी करते हुए हॉस्टल के कमरा नंबर 19 से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। एटीएस की टीम गिरफ्तार संदिग्धों को अपने साथ ले गई थी और उनसे कड़ी पूछताछ जारी थी। जिनके पास से मिले दस्तावेजों की भी टीम गहनता से जांच कर रही थी।
सोमवार को यूपीएटीएस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तार किए गए युवक इनामुलक के बारे में जानकारी दी। एटीएस के मुताबिक इनामुलहक द्वारा फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल के माध्यम से जिहाद से संबंधित वीडियो आदि प्रसारित कर लोगों को जिहाद के लिए प्रेरित कर रहा था। वह एक अन्य व्यक्ति के माध्मय से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से जुड़ा हुआ था। जिनसे वह हथियार व ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहता था। वह ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भी जाना चाह रहा था। इसके अलावा इनामुलहक विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान आदि देशों के व्यक्तियों से जिहाद के संबंध में जुड़ा हुआ था। सोमवार को एटीएस की टीम पकड़े गए संदिग्ध को लेकर देवबंद पहुंची और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद जेल भेजा। एटीएस ने इनामुलहक के छात्रावास के सहवासी व परिचित मोहम्मद फुरकान अली व नबील खान निवासी मुजफ्फरनगर के खिलाफ भी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर में धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
अलग नाम से जमा कराया आईडी कार्ड
एटीएस द्वारा जेल भेजे गए संदिग्ध युवक का नाम इनामुलहक बताया जा रहा है। उक्त युवक देवबंद के जिस हॉस्टल में रह रहा था। उसके मालिक के पास तेलंगाना निवासी फैजुलहक का पहचान पत्र जमा कराया गया है। एटीएस के खुलासे में तीनों नाम खोले गए है। इनमें फैजुलहक का नाम नहीं है। हॉस्टल मालिक नजमी ने बताया कि उन्हें फैजुलहक का पहचान पत्र दिया गया था। बताया कि जो लोग भी उनके हॉस्टल में कमरा किराये पर लेते है, वह उनसे उसकी आईडी और फोटो जमा कराते है।
समीर चौधरी।
0 Comments