उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य सफाई कर्मचारी संघ की बैठक में उठाई गई सफाईकर्मियों की समस्याएं।

उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य सफाई कर्मचारी संघ की बैठक में उठाई गई सफाईकर्मियों की समस्याएं।
देवबंद: उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ महामंत्री नरेश ढ़ीलोर के देवबंद आगमन पर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सफाईकर्मियों से संबंधित समस्याओं का उठाया गया। 

सोमवार को वाल्मीकि बस्ती में आयोजित बैठक में महामंत्री दीपक चंचल ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी देयकों का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है। जिस कारण उनमें असंतोष पनप रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल वाल्मीकि ने कहा कि संविदा व ठेका कर्मचारियों को जो शासनादेश के अनुसार अभी तक वर्दी व सफाई उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं। 
नगर मंत्री अविनाश ने कहा कि देवबंद नगर पालिका का क्षेत्रफल काफी बढ़ गया है इसलिए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाया जाना बेहद जरुरी है। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रोशन लाल व संचालन सोनू सूद ने किया। इसमें मुकेश गोडियालए, अरविंद, राजू कागड़े, मनोज, विनय, अजीत, काका, संजय बिरला, अनिल, विक्की, सतीश लहरी, सदाकत, कफील आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश