उर्दू-हिंदी पाक्षिक "देवबन्द टुडे" के 100वें अंक का नगर के बुद्धिजीवियों के हाथों हुआ विमोचन।
देवबंद: गत सात वर्षों निरन्तर से प्रकाशित उर्दू-हिंदी पाक्षिक "देवबन्द टुडे" के 100वें अंक के प्रकाशन के अवसर पर साहित्य, शिक्षा और समाज के अन्य वर्ग की गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।
इस अवसर पर शाह मंज़िल मोहल्ला ख़ानक़ाह में आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात शायर, शिक्षाविद डॉक्टर नवाज़ देवबन्दी ने कहा कि "देवबन्द टुडे" ने गत सात वर्षों में देवबन्द के साहित्य और व्यक्तित्व को राष्ट्रीय स्तर पर जीवित रखा है। वर्तमान में यह देवबन्द का नुमाइंदा समाचारपत्र है।
जामिया तिब्बिया देवबन्द के सचिव डॉक्टर अनवर सईद ने कहा कि डिजिटल दौर में लोकल स्तर पर सात वर्षों तक अपने बल पर समाचारपत्र का प्रकाशन करना स्वयं में एक कारनामा है। देवबन्द टुडे ने सदैव लेखन के क्षेत्र में देवबन्द का नेतृत्व किया है।
मुस्लिम फण्ड देवबन्द के मेनेजर सुहैल सिद्दीकी ने अपने विचारों में कहा कि "वर्तमान में देवबन्द के इतिहास और हर क्षेत्र में कारनामों के दोहारने और नई पीढ़ी को परिचित कराने की ज़रूरत है। यह विशेष अंक इसकी पूर्ति कर रहा है।
वरिष्ठ लेखक एवं वक्ता डॉक्टर उबैद इक़बाल आसिम ने कहा कि देवबन्द पत्रकारिता का इतिहास 125 वर्ष पुराना है। जिसको आरम्भ बाबू ज्योति प्रसाद जैन ने किया था, आज उसको ज़िंदा "देवबन्द टुडे" ने कर रखा है यह विशेष अंक अपने आप मे बेमिसाल और नायाब है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष चौधरी रविन्द्र पंवार ने कहा कि 24 सुसज्जित पृष्ठों पर इस विशेष अंक में देवबन्द के हर वर्ग का नेतृत्व एवं इतिहास है। इस्लामिया डिग्री कॉलेज के उर्दु प्रोफेसर मोहम्मद शारिक़ ने इस अवसर पर कहा कि लाजवाब संकलन, बेहतरीन प्रकाशन, एक दस्तावेज़ है यह विशेष अंक
वरिष्ठ समाजसेवी जर्रार बेग ने कहा गत सात वर्षों में "देवबन्द टुडे" ने हक़ और सच के लिए क़लम उठाया है, यह अंक संक्षिप्त देवबन्द इतिहास है"। वरिष्ठ लेखक अब्दुल्ला उस्मानी ने कहा कि "गत तीन पीढ़ियों से शाह परिवार लेखन के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, यह अंक यादगार, बेमिसाल और संकलन योग्य है।
इस अवसर पर सय्यद वजाहत शाह, इस्लाम उर रहमान, नजम अहमद सिद्दीक़ी, इकराम अंसारी, ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी, शाह फैसल मसूदी, मनसर अज़ीम उस्मानी, अब्दुर्रहमान सैफ, सरवर उस्मानी, नबील मसूदी आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments