हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिविल बार एसोसिएशन देवबंद ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिविल बार एसोसिएशन देवबंद ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
देवबंद: बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला की पत्नी की हत्या के दस माह गुजरने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने पर अधिवक्ताओं में भारी रोष है। मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन देवबंद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अविलम्ब कार्रवाई कराए जाने की मांग की।

एसोसिएशन अध्यक्ष समय सिंह पुंडीर और महासचिव अमित पुंडीर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम दीपक कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि करीब 10 माह पूर्व बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला की पत्नी की एक अस्पताल के संचालक द्वारा हत्या कर दी गई थी। मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बताया कि लखनऊ में भी एक अधिवक्ता रजनीश वर्मा के बेटे की हत्या हो गई थी। इस मामले में सिर्फ एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी हुई। जबकि अन्य आरोपियों को पुलिस क्लीन चिट देने के प्रयास में है। 
वहीं, कुछ माह पूर्व खीरी के अधिवक्ता राजकिशोर अवस्थी के पुत्र सैनिक दीपेंद्र अवस्थी ने पश्चिम बंगाल में अधिकारियों के उत्पीडऩ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में प्रशासन को सीबीआई जांच करानी चाहिए। समस्त प्रकरणों में पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर अधिवक्ताओं में भारी रोष है। 
ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता जमील अहमद भारती, दुष्यंत त्यागी, योगेश कुमार, आमिर चौधरी, अमित शर्मा, किरणपाल, रमेश चंद शर्मा, नरेंद्र मौर्य, गौतम सिंह, सुनील पुंडीर, रामकिशन सैनी, संदीप त्यागी, शिवनंदन सिंह व बिजेंद्र गुप्ता आदि रहे।  

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश