पेट्रोल की कीमतों में 15 से ₹20 वृद्धि की आशंका, सोने-चांदी में तेजी, रुपए में दर्ज की गई गिरावट।

पेट्रोल की कीमतों में 15 से ₹20 वृद्धि की आशंका, सोने-चांदी में तेजी, रुपए में दर्ज की गई गिरावट।
नई दिल्ली: पिछले करीब 4 महीनों से स्थिर पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल डीजल की कीमतों में ₹15 से ₹20 तक प्रति लीटर की वृद्धि हो सकती है वहीं डीजल कीमतों में भी बड़ा बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है।

देश में पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी जल्द ही रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते आसमान छू रही कच्चे तेल की कीमतों का असर पड़ने वाला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को वैसे ही क्रूड ऑयल 130 डॉलर तक पहुंच गया था, दिन के कारोबार में यह एक बार 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था।
मंगलवार की सुबह 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 124.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि सोमवार को घरेलू बाजार में मजबूत हाजिर मांग से सोमवार को कच्चे तेल का वायदा भाव 1,005 रुपये की बढ़त के साथ 9,585 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया था।
अगर देश के अलग-अलग शहरों में तेल के दामों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मुंबई में है। देश के कई शहर हैं, जहां पहले ही पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर चल रहा है।
सोने चांदी और रुपए पर असर
वहीं रूस यूक्रेन में जारी युद्ध का असर जहां सोने चांदी के भाव पर पड़ा है, सोना चांदी में काफी तेजी देखी गई है। मंगलवार को लखनऊ और जयपुर में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम ₹54000 जबकि चांदी ₹70000 की किलो से ऊपर पहुंच गई। वहीं डॉलर के मुकाबले में रुपया काफी नीचे गिरा है और 2 दिन में ₹4 के करीब डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट दर्ज की गई है।

DT Network 

Post a Comment

0 Comments

देश