ईदगाह वक्फ कमेटी की नगर पालिका से क्षतिग्रस्त ईदगाह रोड और नालियों का निर्माण कराए जाने की मांग।

ईदगाह वक्फ कमेटी की नगर पालिका से क्षतिग्रस्त ईदगाह रोड और नालियों का निर्माण कराए जाने की मांग।
देवबंद: पिछले कई महीने से क्षतिग्रस्त ईदगाह रोड और टूटी हुई नालियों के कारण सड़क पर पानी भरने से जहां क्षेत्रवासी परेशान हैं वहीं सड़क से गुजरने वाले छात्र-छात्राएं और अन्य लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रह है। इस संबंध में कई बार नगर पालिका से सड़क और नालियों के निर्माण की मांग की जा चुकी है लेकिन अभी भी समस्या जस की तस  बनी हुई है।
रविवार को ईदगाह वक्फ कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी के नेतृत्व में ईदगाह कमेटी के सदस्यों ने ईदगाह और आसपास के क्षेत्र का जायजा लेते हुए नगर पालिका परिषद से मांग की है कि रमजान से पहले इस पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सफाई कराने के साथ-साथ सड़क और नालियों की मरम्मत कराई जाए। कहा कि पिछले काफी दिनों से सड़क और नालियों की हालत खस्ता बनी हुई है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ईदगाह सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी ने कहा कि कोविड19 के कारण पिछले दो सालों से ईदगाह में ईद की नमाज नहीं हुई है लेकिन इस बार ईदगाह में ईद की नमाज अदा की जाएगी, इसलिए इस पूरे क्षेत्र की सफाई बड़े पैमाने किया जाना बहुत जरूरी है।
उन्होंने बताया कि ईदगाह कमेटी की ओर से उप जिलाधिकारी देवबंद, अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन को पत्र भी भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि हमने पत्र के माध्यम से नगरपालिका से मांग की है कि ईदगाह के बराबर से गुजरने वाली सड़क और ईदगाह की दीवार के नीचे से जाने वाली नाली लगभग पिछले एक वर्ष से टूटी फूटी स्थिति में है। जिसका गंदा पानी लगातार सड़क पर भरा हुआ है। जिस कारण इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो रहा है। अब रमजान का महीना शुरू होने वाला है। पिछले दो वर्षों से ईदगाह में नमाज न होने के कारण इस बार लगभग एक माह तक ईदगाह में सफाई कार्य चलेगा। ईदगाह के चारों ओर भी सफाई कार्य कराया जाएगा। परंतु इस से पहले नाली और खस्ताहाल सड़क की मरम्मत कराया जाना बहुत जरूरी है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश