देवबंद रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिले चार बच्चे, पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर सेंटर भेजा।

देवबंद रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिले चार बच्चे, पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर सेंटर भेजा।
देवबंद: देर रात देवबंद रेलवे स्टेशन के निकट चार नाबालिग बच्चें पुलिस को मिले। हालांकि बच्चों ने बताया कि वह मेरठ के निकट के रहने वाले हैं। पुलिस ने बच्चों को देर रात ही सहारनपुर स्थित सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर सेंटर) भेज दिया। हालांकि रविवार को भी देर शाम तक बच्चों के परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया।
शनिवार देर रात रेलवे स्टेशन के निकट चार बच्चें रोते हुए मिले। राहगिरों की सूचना पर पुलिस उन्हें रेलवे रोड स्थित पुलिस चौकी पर ले आई। जिन्हें रात में ही सहारनपुर स्थित सीडब्ल्यूसी भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि बच्चें अपने पिता का नाम मेरठ निवासी इमरान बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बच्ची फलक (12), अयान (8), जुनैद (6) और इनाया (14 माह) है। 
उन्होंने बताया कि बच्चों ने बताया कि वह ट्रेन से आए हैं। इससे ज्यादा जानकारी बच्चें नहीं दे सके तो उन्हें रात में ही चाइल्ड वेलफेयर सेंटर सहारनपुर भेज दिया गया। उनके मुताबिक मेरठ पुलिस को सूचना दी गई है। लेकिन अभी तक बच्चों के परिजनों ने उनसे संपर्क नहीं किया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश