नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों के संगठनों ने किया स्वागत।

नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों के संगठनों ने किया स्वागत।
देवबंद: बीआरसी गुनारसा पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन देवबंद के अध्यक्ष डॉ अरूण योगी और देवबंद यूनिट के पदाधिकारीगण, प्राथमिक शिक्षक संघ देवबंद के अध्यक्ष अनुज पंवार एवं देवबंद पदाधिकारिगण, जूनियर शिक्षक संघ देवबंद के जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह एवं देवबंद यूनिट के पदाधिकारीगण ने नवांगतुक खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल का बुके देकर सामूहिक स्वागत किया गया।उनसे गुनारसा बीआरसी पर चल रहे एफ‌एल‌एन प्रशिक्षण, विद्यालय उन्नयन के साथ शैक्षिक उन्नयन पर भी गंभीर विचार-विमर्श किया गया। 
सकारात्मक बातचीत में उन्होंने देवबंद की परिषदीय विद्यालयों की हालत पर चर्चा करते हुए उन्हें और बेहतर बनाने और सामूहिक प्रयास करने का आश्वासन दिया।समस्त संघो के अध्यक्ष व पदाधिकारिगण ने बीईओ देवबंद को उनके हर स्कूल की बेहतरी के लिए होने वाली कोशिशों को पूरा समर्थन व सहयोग देने का आश्वासन दिया।
अंत में सभी उपस्थित पदाधिकारीगण और अध्यक्ष ने मिष्ठान खिलाकर एक ख़ुशगवार माहौल में इस पहली मीटिंग का सुखद समापन किया।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश