युक्रेन से देवबंद का छात्र मोहम्मद राशिद भी सकुशल अपने घर लौटा, क्षेत्र के सभी आठ छात्र-छात्राएं पहुंचे अपनों के बीच।

युक्रेन से देवबंद का छात्र मोहम्मद राशिद भी सकुशल अपने घर लौटा, क्षेत्र के सभी आठ छात्र-छात्राएं पहुंचे अपनों के बीच।
देवबंद: देवबंद के मोहम्मद राशिद भी यूक्रेन से सुरक्षित अपने घर वापस लौट आए है। जिससे परिवार में खुशी की लहर है। इससे पूर्व देवबंद के सात छात्र-छात्राएं सकुशल अपनों घरों को आ चुके है।
गांव सांपला खत्री निवासी मोहम्मद राशिद एमबीबीएस करने के बाद यूक्रेन से ही एमडी कर रहे है। रविवार को फ्लाइट मिलने के बाद वह पहले दिल्ली और फिर देर रात अपने घर पहुंचे। राशिद ने बताया कि वह यूक्रेन में विनिप्रो शहर स्थित युनिवर्सिटी के छात्र है। बताया कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद वहां मौजूद सभी छात्र-छात्राएं सहम गए थे और डर के माहौल में थे। बमबारी के बीच वह वहां से निकले और कहीं पैदल तो कहीं गाड़ी पकड़ कर किसी तरह से वह हंगरी बॉर्डर पहुंचे। हंगरी में वह चार दिन रहे। 
इस दौरान वह शेल्टर होम में रहे और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने भारत सरकार को धन्यवाद कहा। राशिद के गांव सांपला खत्री पहुंचने के बाद से परिवार के लोग खुशी में सराबोर है। प्रशासन की ओर से हल्का लेखपाल रविन्द्र भी उनके आवास पर पहुंचे और हालचाल जाना।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश