दारूल उलूम के उस्ताज के छात्रावास से साइकिल चुरा ले गया चोर, कैमरे में हुआ कैद।
देवबंद: खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। रविवार की रात्रि एक चोर ने दारुल उलूम के उस्ताद मौलाना नियाज के घर में खड़ी साइकिल चोरी कर ली। चोर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
मोहल्ला खानकाह निवासी मौलाना नियाज अहमद ने मस्जिद रशीद के बराबर में छात्रावास बनाया हुआ है। जिसमें दारुल उलूम में पढ़ने वाले छात्र रहते हैं। रविवार की रात्रि एक चोर छात्रावास में घुस गया और वहां खड़ी एक छात्र की साइकिल चोरी कर ली।
चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इससे पूर्व भी उक्त छात्रावास व मोहल्ले में अलग अलग स्थानों पर चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस ने आज तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं किया। उक्त चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments