नवनियुक्त खंड शिक्षाधिकारी संजय डबराल का शिक्षकों ने किया स्वागत।
देवबंद: ब्लॉक देवबन्द के सम्मानित अध्यापकों द्वारा नवनियुक्त खंड शिक्षाधिकारी संजय डबराल को गुलदस्ते और फूल एवं शॉल भेंटकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल ने आशा व्यक्त की " संजय डबराल के नेतृत्व एवं सानिध्य में ब्लॉक के समस्त अध्यापक "सर्व शिक्षा अभियान" को सफल बनाएंगे और जनपद ही नही प्रदेश स्तर पर देवबन्द का नाम रोशन करेंगे"।
अरुण कुमार (उ.प्रा.वि.ज़हीरपुर) ने कहा "कि समस्त अध्यापक आप को पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त करते हैं। यह ब्लॉक हर स्तर से प्रथम पायदान पर है और आपके नेतृत्व में और मंज़िलें हासिल करेगा"। खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल ने भी आश्वस्त किया कि वह स्वयं ब्लॉक की गरिमा और शिक्षा के स्तर को बनाए रखने, अध्यापकों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं।
इस अवसर पर आनंद शर्मा, नीरज कुमार त्यागी, मोहित त्यागी,सय्यद वजाहत शाह, पंकज भारती, प्रभात यादव, धर्मेंद्र, मनसर अज़ीम उस्मानी, सचिन माहेश्वरी, लोकेंद्र, दीपिका, नीरज कुमार (फतेहपुर) रजनीश (बेलड़ा बज़ुर्ग) नजम अहमद सिद्दीक़ी, शाह फैसल मसूदी, ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीकी, तालिब, के.कुमार, मोहित प्रताप आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments