वरिष्ठ पत्रकार रिजवान सलमानी के बेटे को कुरान पाक हिफ्ज़ करने पर उलेमा ने दस्तारबंदी कर दुआओं से नवाजा।

वरिष्ठ पत्रकार रिजवान सलमानी के बेटे को कुरान पाक हिफ्ज़ करने पर उलेमा ने दस्तारबंदी कर दुआओं से नवाजा।
देवबंद: वरिष्ठ पत्रकार रिजवान सलमानी के 14 वर्षीय बेटे अमानुल्लाह द्वारा कुरान पाक हिफ्ज़ करने पर मोहल्ला बैरून कोटला स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में देश के जाने-माने उलेमाओं ने अमानुल्लाह की दस्तारबंदी करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की l
इस अवसर पर प्रसिद्ध आलिम ए दीन शेख उल हदीस मौलाना अहमद खिज़र शाह मसूदी ने कहा कि आज के दौर में सभी को अपने बच्चों को दीनी तालीम दिलानी चाहिए क्योंकि अपने धर्म के मुताबिक रहन सहन और जीने का तरीका दीनी तालीम से ही मिलता है lमौलाना ने कहा कि कुरान पाक का पढ़ना, सुनना, और सुनाना बेहद सवाब का काम है और जो लोग जो बच्चे कुरान हि फ्ज़ कर लेते हैं अल्लाह की उन पर खास मेहरबानी होती है।
इस अवसर पर हाफिज अमानुल्लाह की मौलाना अहमद खिज़र शाह,कारी अबुल हसन आज़मी , मौलाना मुजम्मिल अली, मौलाना नसीम अख्तर शाह, मौलाना अब्दुल मलिक मुगीसी, मौलाना शकेब कासमी ,मौलाना नदीमुल वाजदी द्वारा दस्तारबंदी की गई।
इस दौरान प्रख्यात शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी, सुहेल सिद्दीकी, डॉ अनवर सईद ,डॉक्टर अख्तर सईद कारी वासिफ, मौलाना सादान, मौलाना मौलाना सैयद अकील हुसैन, मौलाना उस्मान खुर्शीदी, मौलाना अनस सिद्दीकी, सैयद शकील हुसैन, उमर  ईलाही, मास्टर मुमताज अहमद, वजाहत शाह इनाम कुरैशी, उमेर उस्मानी, हैदर अली ,जमाल अंसारी सहित नगर के गणमान्य आदि मौजूद रहे। अंत में कारी अबुल हसन आजमी ने देश दुनिया में अमन शांति तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ कराई।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश