देवबंद: संगठन के प्रति समर्पण व कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए रहमान कॉलोनी निवासी शाहनवाज मलिक को समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
नगर के मजनूवाला रोड स्थित एक होटल में आयोजित हुए कार्यक्रम में शाहनवाज मलिक को देवबंद विधानसभा प्रभारी कार्तिकेय राणा ने मनोनयन पत्र सौंपा।
इस अवसर पर शाहनवाज ने कहा कि संगठन ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। वह उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। इस सपा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा व पूर्व नगर अध्यक्ष तंजीम खान ने भी विचार रखे। इस दौरान फहीम नंबरदार, जमाल अंसारी, तौफीक उर्फ जग्गी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments