रास्ते के विवाद को लेकर अलग अलग समुदाय के दो पक्ष भिड़े, दो भाई घायल, महिला समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज।

रास्ते के विवाद को लेकर अलग अलग समुदाय के दो पक्ष भिड़े, दो भाई घायल, महिला समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज।
देवबंद: तहसील देवबंद गांव तल्हेडी बुज़ुर्ग में दो अलग-अलग समुदायों के गुटो में रास्ते के विवादा को लेकर हुई मारपीट में दो सगे भाई घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीडित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लेते हुए एक महिला समेत छह लोगोे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
तल्हेडी बुजुर्ग निवासी अमित ने कोतवाली में दी तहरीर में बतया कि गांव के ही हारुन के परिवार ने उनके ताऊ से एक मकान कुछ वर्ष पूर्व खरीद लिया था। जिसका रास्ता वह जबरन उनकी गली में खोलना चाहते थे। पहले भी विवाद के चलते गांव के मोअज्जि लोगों ने समझौता करा दिया था। लेकिन समझौते के बाद भी आरोपियों ने दीवार खोल रास्ता बना लिया। विरोध करने पर हमला कर दिया। जिसमे उसका भाई देवेंद्र और चिंटू घायल हो गए। पुलिस ने हारुन, गुलशेर, शमशेर, भूरा, फारुख और हारुन की पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि दो नामजद लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश