देवबंद पुलिस ने दो देसी तमंचों और एक तलवार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।
देवबंद: देवबंद पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस व एक अदद तमंचा देशी 3.2 बोर मय कारतूस व एक तलवार मय मयानी के साथ गिरफ्तार किया है।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान तहत थाना देवबन्द पुलिस द्वारा अभियुक्त अरूण कुमार पुत्र सेवा राम प्रजापति निवासी मकबरा चौक जीटी रोड देवबन्द को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस व एक अदद तमंचा देशी 3.2 बोर मय कारतूस व एक तलवार मय मयानी के साथ जीटी रोड पिलर न0 77 के पास से उ0नि0 विकास तोमर व है0का0 211 हरेन्द्र सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना देवबन्द पर मु0अ0सं0- 119/22 धारा 3/25/4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments