फाजिलनगर में सपा-भाजपा समर्थकों में पथराव, स्वामी प्रसाद मौर्य धरने पर बैठे, भाजपा सांसद अपनी ही सरकार पर बरसी, कर दी सपा नेता मौर्य को जिताने की अपील।

फाजिलनगर में सपा-भाजपा समर्थकों में पथराव, स्वामी प्रसाद मौर्य धरने पर बैठे, भाजपा सांसद अपनी ही सरकार पर बरसी, कर दी सपा नेता मौर्य को जिताने की अपील।
कुशीनगर: यूपी चुनाव के छठे चरण के प्रचार के अंतिम दिन कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा के गोड़रिया में समाजवादी पार्टी और भाजपा के कार्यकर्ता  में भिड़ गए। दोनों पार्टियों के उम्‍मीदवारों के समर्थकों के बीच अचानक झगड़ा शुरू हो गया। मारपीट होने लगी। पत्‍थर चले और कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। कई कार्यकर्ता घायल भी बताए गए हैं।
सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके समर्थको के काफिले पर हमला किया गया जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता घायल हो गए हैं और गाड़ियों को तोड़ दिया गया है। भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा पर हमले का आरोप। स्वामी प्रसाद मौर्य समर्थकों के साथ धरने पर बैठे। 
शांति,दंगा मुक्त प्रदेश की बात करने वाले भाजपा ने मेरे पिता पर हमला किया- संघमित्रा
सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमले की जानकरी मिलते ही उनकी बेटी भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा मेरे पिता पर हमला किया गया और गाड़ियों को तोड़ा गया गया है। शांति, दंगा मुक्त प्रदेश की बात करने वाले भाजपा ने मेरे पिता पर हमला किया। लोगों के सिर से खून बह रहा है। BJP शांति, दंगा मुक्त प्रदेश की बात करती है। BJP प्रत्याशी ने मेरे पिता पर हमला किया। फाजिलनगर के लोग सबक सिखाएंगे। हुड़दंगियों को जनता सबक सिखाएगी।
इस सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर स्‍वामी प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं। घटना के बाद स्‍वामी प्रसाद मौर्य धरने पर बैठ गए हैं। उधर, तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के नुनियापट्टी चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सड़क पर जाम लगा दिया है। 
गोड़रिया में चुनाव प्रचार के दौरान स्‍वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रत्‍याशी सुरेन्‍द्र सिंह कुशवाहा का काफिला आमने-सामने आ गया। 
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कुशीनगर के डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं। वे दोनों पक्षों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
फाजिलनगर सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य खुलकर उनके समर्थन में आ गईं। इतना ही नहीं संघमित्रा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उन्‍हें घेरने का आरोप लगाते हुए फाजिलनगर की महिलाओं से अपने पिता को वोट देने की अपील की। बीजेपी सांसद अपने पिता के पास जमकर प्रदेश की योगी सरकार पर बरसे और कहा कि गुंडई खत्म करने का दावा करने वाली सरकार के कार्यकर्ता सड़कों पर गुंडई कर रहे हैं उनके पिता और कई लोग हैं हो गए हैं उन्होंने लोगों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्या को भारी वोटों से जिताने की अपील की।

बता दें कि उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन था। तीन मार्च को यूपी के 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश