ग्राम प्रधान ने झूठे मुकदमे में फंसाने का लगाया आरोप, डीआईजी और एसएसपी को भेजा पत्र।

ग्राम प्रधान ने झूठे मुकदमे में फंसाने का लगाया आरोप, डीआईजी और एसएसपी को भेजा पत्र।
देवबंद: घलौली गांव के प्रधान ने गांव के ही एक पक्ष पर उसे और दो नाबालिगों समेत चार लोगों को फर्जी मारपीट में फंसाए जाने का आरोप लगाया है। प्रधान ने डीआईजी व एसएसपी को पत्र देकर निष्पक्ष जांच कर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

घलौली गांव के प्रधान मोनू कई ग्रामीणों के साथ डीआईजी और एसएसपी ऑफिस पहुंचे और अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया। पत्र में बताया कि गांव में एक पक्ष राजनीति के चलते उससे रंजिश रखता है और आयेदिन उसे झूठे मामलो में फंसाने का षडयंत्र रचता रहता है। प्रधान ने आरोप लगाया कि उक्त पक्ष द्वारा 27 फरवरी को झूठी मारपीट दिखा उसे और दो नाबालिग छात्रों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का षडयंत्र रचा जा रहा है। प्रधान ने डीआईजी से प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा न्याय की गुहार लगाई है। इस मौके पर अभिषेक, नेतराम, सतपाल, सोमो, प्रताप सिंह, बाबू, जयपाल सिंह, सैंदरा बेला और नीलम आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश