अतिक्रमण हटवा कर नगर को जाम मुक्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने एसडीएम को सौपा तीन सूत्रीय ज्ञापन।

अतिक्रमण हटवा कर नगर को जाम मुक्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने एसडीएम को सौपा तीन सूत्रीय ज्ञापन।
देवबंद: सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने नगर के बाजारों और सड़कों से अतिक्रमण हटवा कर नगर को जाम मुक्त कराने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
बुधवार को मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर देवबंद नगर को जाम मुक्त कराने की मांग की है।
उप जिलाधिकारी दीपक कुमार को दिए गए ज्ञापन में मेन बाजार में ई-रिक्शाओं को प्रतिबंधित करने, कुटी रोड पर बच्चों को दफनाने के लिए बने शमशान को भू माफियाओं से मुक्त कराने और हाईवे पर फ्लाईओवर के नीचे व नगर के अन्य बाजारों से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में लगातार बाजारों और सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ रहा है जिसके कारण आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उप जिलाधिकारी से जनहित में नगर को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह, पंडित सत्येंद्र सिंह शर्मा, आलोक खटीक, डॉ. कल्याण सिंह, रामकला सैनी, वाजिद अली, विजय बजाज, राजपाल सिंह जाटव, हाजी हनीफ, अनिल त्यागी विजेंद्र गुप्ता सहित म
मंच के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश