सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने लोकसभा में सहारनपुर की बेहट व रामपुर मनिहारान तहसील में नदी पर पुल निर्माण की मांग की।

सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने लोकसभा में सहारनपुर की बेहट व रामपुर मनिहारान तहसील में नदी पर पुल निर्माण की मांग की।
सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संसद में शून्य काल के दौरान सहारनपुर की रामपुर मनिहारान तहसील के ग्राम कल्लरपुर गुज्जर में पूर्वी यमुना नहर पर पुल निर्माण, बेहट तहसील के बादशाही बाग़ की नदी पर पुल निर्माण, बेहट के ग्राम मुर्तज़ापुर में मसखरी नदी पर पुल निर्माण और कुरडीखेड़ा व नौरंगपुर के बीच पुल निर्माण के मुद्दे को उठाया तथा सरकार से जल्द जल्द से पुल की निर्माण की मांग की। 
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि सहारनपुर की बेहट तहसील पहाड़ियों से सटी हुई है। बरसात के दिनों में अधिक पानी आने के कारण बहुत से गांव का संपर्क तहसील व जनपद मुख्यालय से कट जाता है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा है बेहट तहसील में बहुत सारी नदियां हैं जिन पर पुल बन चुके हैं लेकिन कुछ नदियां ऐसी हैं जिन पर पुल निर्माण होना बहुत आवश्यक है। 
सांसद हाजी फजलुर्रहमानने बेहट तहसील के ग्राम मुर्तज़ापुर पर मसखरी नदी पर पुल निर्माण, बादशाही बाग़ में नदी पर पुल निर्माण और कुरडीखेड़ा व नौरंगपुर के बीच नदी पर पुल निर्माण की मांग की। सांसद हाजी फजलुर्रहमानने रामपुर मनिहारान तहसील के ग्राम कल्लरपुर गुज्जर में पूर्वी यमुना नहर पर पुल निर्माण की भी मांग की और कहा कि इस नदी पर पुल निर्माण का एस्टीमेट उत्तर प्रदेश सरकार को गया हुआ है लेकिन बजट पास नहीं हो रहा है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि केंद्र सरकार संबंधित विभाग को जल्द से जल्द बजट जारी करने के लिए निर्देशित करे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश