कब्रिस्तान की भूमि को चकबंदी विभाग ने भू-माफियाओं से मुक्त कराकर कमेटी को सौंपा।

कब्रिस्तान की भूमि को चकबंदी विभाग ने भू-माफियाओं से मुक्त कराकर कमेटी को सौंपा।
देवबंद: स्थानीय प्रशासन की ओर से लगातार अवैध कब्जा धारियों और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी के अंतर्गत बुधवार को इंद्रपुर रोड पर चकबंदी विभाग ने भू-माफियाओं से कब्रिस्तान की भूमि को मुक्त कराकर कब्रिस्तान कमेटी के सुपूर्द किया। इस से पूर्व इसी रोड पर उपजिलाधिकारी देवबंद ने भू-माफियाओं से दलित समाज के श्मशान घाट को आजाद कराया था।
स्थानीय प्रशासन की ओर से लगातार अवैध कब्जा धारियों और भू-माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। बुधवार को चकबंदी विभाग ने मोहल्ला कोला बस्ती स्थित एक कब्रिस्तान की भूमि को निशान लगाकर को भू-माफियाओं से मुक्त करा कर कब्रिस्तान कमेटी को सौंपा।
बता दें कि भू-माफिया इस भूमि पर लगातार अपनी नजरें लगाए हुए थे। चकबंदी विभाग ने कई बार नपाई की कोशिश की परन्तु हर बार भूमाफिया इसमे अड़ंगा लगा देते थे मगर इस बार चकबंदी विभाग की टीम ने मौके पर जाकर ग्राम खसरा नम्बर 2015 कब्रिस्तान कमेटी को बुलाकर ज़मीन पर निशान लगाकर जमीन हस्तांतरित कर दी है। चकबन्दी विभाग की और शीशपाल सिंह एवं दारा ने मौके पर पैमाइश की औए चकबंदी लेखपाल अभिषेक शर्मा द्वारा मौके पर कब्ज़ा दिलाया गया। इस दौरान पूर्व चैयरमैन मो मज़हर, सरफराज अहमद, शमसाद अहमद, डॉ अयाज़ अहमद, हाफिज शाहिद, गुड्डू, हकीम अशफ़ाक अहमद, नोमान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश