गरीब नवाज फाउंडेशन चैरिटी ट्रस्ट की ओर लगाए गए निशुल्क मेडकल कैंप में ग्रामीणों की जांच कर दी गई दवाइयां।

गरीब नवाज फाउंडेशन चैरिटी ट्रस्ट की ओर लगाए गए निशुल्क मेडकल कैंप में ग्रामीणों की जांच कर दी गई दवाइयां।
देवबंद: सामाजिक संगठन ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन चैरिटी ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र के गांव थीतकी में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन करके 140 से अधिक मरीजों की जांच की गई साथ ही साथ उन्हें दवाइयां भी दी गई।

इस मौके पर फाउंडेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. उस्मान मसूद रमजी ने कहा की ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन चैरिटी ट्रस्ट के कामों में एक अहम काम समय-समय पर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन करना है इस कैंप के जरिए हम शहर के आउटर पर उन बस्तियों पर जहां के लोग देहात की जिंदगी गुजारते हैं और अपनी छोटी-मोटी बीमारियों का ख्याल नहीं करते यही बीमारियां आगे चलकर एक बड़ी बीमारी का रूप धारण कर लेती है इसलिए फाउंडेशन समय-समय पर इन गरीब बस्तियों में कैंप लगाकर उस आबादी में पाए जाने वाली आम बीमारी की जांच कर वहां के मरीजों को दवाएं वितरित करती है।
उन्होंने कहा कि हमें इस काम की प्रेरणा पैगंबर जनाब मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत पढ़कर मिली, आप सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम फरमाते हैं तुम में बेहतर वह है जो दूसरों के लिए नफ़ा-बख़्श हो, इसी तरह आप सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम फरमाते हैं जब तक कोई बंदा किसी दूसरे बंदे की मदद करता है तो अल्लाह ताला उस बंदे की मदद करता रहता है। फाउंडेशन की बुनियाद इन्हीं दोनों हदीसों पर है। 
फाउंडेशन अपने तमाम कामों में किसी धर्म विशेष पर ध्यान न देकर सभी धर्मों के उन व्यक्तियों पर ध्यान देती है जो गरीबी रेखा से नीचे ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं फाउंडेशन का मानना है कि हम सबको धर्म और जाति से ऊपर उठकर इंसान और इंसानियत के लिए काम करना चाहिए। आज का यह मेडिकल कैंप भी इसी सिलसिले की एक छोटी सी कड़ी है, कैंप में डॉ उस्मान मसूद रमजी के अलावा आमिर उस्मानी, सरफराज, अरशद, अमजद जमशेद प्रधान ख़ास तौर पर उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश