संदिग्ध परिस्थितियों में आधी रात को मकान में लगी आग, एक महिला की मौत, पांच गंभीर रूप से झुलसे।
सहारनपुर: गंगोह कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला मखदूम जहां(सराय)निवासी नगरपालिका में कार्यरत सफाई नायक प्रवीण बाल्मिकी के मकान में आधी रात को अचानक भयंकर आग लग गयी - सूचना पर पहुचीं कोतवाली पुलिस एवम फायर ब्रिगेड ने मोहल्लेवासियों के सहयोग से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया - आग लगने से प्रवीण बाल्मीकि की माँ रोशनी देवी (55वर्ष) की मौके पर ही झुलसने से मौत हो गयी - जबकि प्रवीण सहित उसकी पत्नी शेफाली एवम तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए - जिन्हें गंभीर अवस्था मे सीएचसी से सहारनपुर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है - देर रात अचानक लगी आग को लेकर लोगों के बीच तरह- तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है - प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण वाल्मीकि का नगरपालिका से वेतन को लेकर भी कई दिनों से विवाद चल रहा था - जबकि मौके पर सीसीटीवी कैमरे के तार भी कटे हुए पाए जाने से घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
0 Comments