'मुसलमान मुझसे और मैं मुसलमानों से प्यार करता हूं', सीएम योगी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार कहा "मज़लूम और ज़ालिम एक नहीं हो सकते"।

'मुसलमान मुझसे और मैं मुसलमानों से प्यार करता हूं', सीएम योगी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार कहा "मज़लूम और ज़ालिम एक नहीं हो सकते"।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। औवैसी ने हमला करते हुए कहा कि जिस तरह समंदर के दो किनारे नहीं मिल सकते उसी तरह मज़लूम और ज़ालिम एक नहीं हो सकते।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, ''जिस तरह समंदर के दो किनारे नहीं मिल सकते उसी तरह मज़लूम और ज़ालिम एक नहीं हो सकते. योगी का प्यार चुनावी रैलियों के मंच से क्यूं नहीं दिखाई दिया? ये कैसा प्यार है जिसका इज़हार चुनाव के बाद ही होता है? ग्रामीण आवास योजना के तहत 2019 से अब तक एक भी मुसलमान को घर क्यूं नहीं मिला?'' उन्होंने आगे लिखा, ''PMJVK के तहत अल्पसंख्यक इलाक़ों में एक रुपया भी क्यूं खर्च नहीं किया? वाजपेयी, आडवाणी, मोदी और अब योगी; पहले सब ज़हर उगलते हैं, लेकिन प्रधान मंत्री की कुर्सी का ख़्वाब देखना हो तो मजबूरन प्यार-मोहब्बत की बात करने लगते है।''
बता दें कि योगी आदित्यनाथ से रविवार को एक टीवी इंटरव्यू में पूछा गया कि आपने कहा था कि मुसलमानों से मेरा रिश्ता वही है, जो उनका मुझसे है, इसका मतलब क्या है? इस सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''मेरा वही रिश्ता है, मुझसे उनका जैसा व्यवहार है, मेरा उनके साथ वही व्यवहार है, वह मुझसे प्यार करते हैं, मैं उनसे प्यार करता हूं.'' एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''देश संविधान चलना चाहिए। गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी पूरा नहीं होगा।
UP Assembly Election 2022:

Post a Comment

0 Comments

देश