यूक्रेन से लौटा देवबंद का छात्र मोहम्मद हुसैन, परिवार व गांव में खुशी का माहौल।
देवबंद के ग्राम फुलास अकबरपुर निवासी जमीर अहमद का पुत्र मोहम्मद हुसैन यूक्रेन में इवानो मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है।
हुसैन विगत 18 दिसंबर को यूक्रेन गया था। मंगलवार देर रात हुसैन अपने घर लौटा है। मोहम्मद हुसैन ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद तीन दिनों तक वह हॉस्टल में थे और दहशत में सो नहीं पाते थे। बिगड़ते हालातों के बीच उन्होंने यूक्रेन से निकलने का फैसला किया। जिसके बाद वहां मौजूद 50 छात्रों ने स्वयं बस का इंतजाम किया और रोमानिया बॉर्डर के लिए रवाना हो गए। करीब 15 किलोमीटर पहले बस ने उन्हे उतारा और वह पैदल चलकर रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचे। दो दिनों तक माइनस 5 डिग्री टेंपरेचर में वहां छात्र-छात्राएं खुले मैदान में बैठे रहे। दो दिन बाद रोमानिया के लोगों ने अपनी कारों द्वारा 750 किलोमीटर दूर बुखारेस्ट एयरपोर्ट पर उन्हें पहुंचाया। जहां से उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ी। भारत आने के बाद पहले वह मुंबई और बाद में दिल्ली पहुंचे।
मोहम्मद हुसैन ने भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार के प्रयासों से ही वह सकुशल अपने देश लौट पाए हैं। हुसैन के घर परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। बता दें कि इससे पूर्व देवबंद के तीन छात्र अबूबकर, तालिब व अजमल और एक छात्रा सदफ अपने घरों को पहुंच गए थे।
समीर चौधरी।
0 Comments