यूक्रेन से बेटे के सकुशल लौटने पर माता-पिता सहित घरवालों की आंखों से छलके खुशी के आंसू, सुहैल खान ने बताई दर्द भरी दास्तां।

यूक्रेन से बेटे के सकुशल लौटने पर माता-पिता सहित घरवालों की आंखों से छलके खुशी के आंसू, सुहैल खान ने बताई दर्द भरी दास्तां।
देवबंद/नागल: यूरोपीय देश रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे भयंकर युद्ध में फंसे अपने जिगर के टुकड़ों से मिलने के लिए परिजन कितने व्याकुल है जिसकी एक बानगी कस्बा नागल में उस समय देखने को मिली जब उनका जिगर का टुकड़ा उनके सामने सकुशल आ गया जिसे देखते ही परिजनों की आंखों से खुशी के आंसु छलक पड़े।
नागल के गुरुद्वारा रोड निवासी शमीम अहमद के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सुहैल खान यूक्रेन के ईवानो यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करने हेतु बीते साल दिसंबर में गया था, जो हॉस्टल में रहकर पढाई कर रहा था। 
यूक्रेन से लौटे सुहैल खान ने बताया कि वह यूक्रेन के शहर इवानो में इवानों फ्रांकसिव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का छात्र है। सुहैल ने यूक्रेन की भयावह स्थित से अवगत कराते हुए बताया कि उन्होंने हॉस्टल से चार घंटे तक भय के माहौल में बस में सफर किया फिर करीबन दस किलोमीटर पैदल चलकर रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचे, जहां से उन्हें सुरक्षित बुचारेस्ट एयरपोर्ट पर पहुंचाकर रेस्ट हाऊस में ठहराया गया। उसके तत्पश्चात बुचारेस्ट एयरपोर्ट से अपने देश की राजधानी नई दिल्ली की फ्लाईट में बैठाया गया।
नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवा से वह देर रात करीब साढ़े बारह बजे नागल स्थित अपने घर पहुंचा तो परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। बेटे के सकुशल घर पहुंचने पर शमीम अहमद के घर बधाई देने वाले व सुहैल को देखने के लिए शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा रहा।

Post a Comment

0 Comments

देश