गुरुद्वारा कमेटी ने पगड़ी पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर किया अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी का अभिनंदन।

गुरुद्वारा कमेटी ने पगड़ी पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर किया अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी का अभिनंदन।
देवबंद: देवबंद उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी का गुरुद्वारा कमेटी और सिख फोरम के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया और प्रशस्ति पत्र दिया।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी ने इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद पहुंच कर यहां के जिम्मेदारों से मुलाकात की, साथ ही दारुल उलूम देवबंद की शिक्षा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये इदारा इंसानियत और भाईचारे का संदेश देता है, आतंकवाद जैसे आरोप लगाने वाले लोगों को इस ऐतिहासिक संस्था और देश की आजादी में दी जाने वाली इस संस्था की कुर्बानियों के बारे में कोई जानकारी नहीं रखते है।
इस दौरान दारुल उलूम देवबंद के गेट पर गुरुद्वारा कमेटी देवबंद और उत्तर प्रदेश सिख फोरम के सदस्यों ने सेठ कुलदीप छाबड़ा के नेतृत्व में अशफाक सैफी को पगड़ी पहनाकर, गुलदस्ता पेश करके और प्रशस्ति पत्र देकर देवबंद आगमन पर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान अशफाक सैफी ने कहा कि अगली बार जब वह देवबंद आएंगे तो गुरुद्वारा जरूर जाएंगे।
इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार छाबड़ा, सभासद सरदार बालेंद्र सिंह, सरदार बलदीप सिंह के अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रय अध्यक्ष मोहम्मद अनवर इंजीनियर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश