सरकार की जनविरोधी नीतियों और महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

सरकार की जनविरोधी नीतियों और महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
देवबंद: विधान सभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से डीजल-प् पेट्रोल ओर रसोई गैस समेत अन्य खाद्य वस्तुओं पर लगातार बढ़ रहे दाम के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। राष्ट्रपति को संबोधित्स एसडीएम को दिए ज्ञापन में सरकार की जनविरोधी नीतियों पर रोष जताया।

गुरुवार को देवबंद विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राहत खलील ओर नगराध्यक्ष तंजीम सिद्दीकी एवं ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेसी प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे ओर एसडीएम दीपक कुमार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। 
ज्ञापन में पेट्रोल, डीजल और गैस समेत अन्य वस्तुओं पर लगातार हो रही मूल्य वृद्धि पर रोष जताया। कहा कि लगातार हो रही मूल्य वृद्धि से आमजन का जीना दुश्वार हो रहा है। ओर सरकार के एक के बाद एक जनविरोधी फैसलो से महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है। केंद्र ओर प्रदेश सरकार जनता के मुंह से निवाला छीन देश ओर आमजन की कमर तोड़ने का काम कर रही है। 
ज्ञापन में राष्ट्रपति से सरकार की जनविरोधी नीतियों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की गई। इस दौरान वरयाम खान, अफजाल कुरैशी, लईक अंसारी, राजीव त्यागी,अशरफ भारती, राशिद खान, असजद अली, उमर मोहम्मद, मो. फरहान, इस्माईल, चौ. धनीराम ओर हारिस समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश