निरीक्षण के दौरान खुले में मीट बेचने वालों को दी चेतावनी, आइंदा होगी कार्रवाई।

निरीक्षण के दौरान खुले में मीट बेचने वालों को दी चेतावनी, आइंदा होगी कार्रवाई।

देवबंद: अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय के निर्देश पर गुरुवार को नगरपालिका के स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार के नेतृत्व में टीम ने नगर में मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
मोहल्ला नेचलगढ़, पठानपुरा और बैरून कोटला में स्थित मीट की दुकानों के निरीक्षण के दौरान कई दुकानों पर खुले में मीट बिकता पाया गया। टीम ने मीट विक्रेताओं को खुले में मीट नहीं बेचे जाने की हिदायत दी। कहा कि यदि आइंदा ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पोपिन कुमार ने बताया कि इमरान, कल्लू, वसीम, खालिद, रहमान व आशु की दुकानों पर मीट खुले में बिकता पाया गया था, फिलहाल भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दे दी गई है। टीम में लाइसेंस लिपिक बिरला सूद, मैराजुद्दीन व मोहम्मद मोहसिन शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश