हाजी फजलुर्रहमान ने संसद में उठाई सहारनपुर रेलवे की समस्याएं, हाईकोर्ट नहीं तो कम से कम इलाहाबाद तक सीधी ट्रेन ही उपलब्ध कराएं।

हाजी फजलुर्रहमान ने संसद में उठाई सहारनपुर रेलवे की समस्याएं, हाईकोर्ट नहीं तो कम से कम इलाहाबाद तक सीधी ट्रेन ही उपलब्ध कराएं।
सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संसद के बजट सत्र के दौरान रेल मंत्रालय के बजट पर जारी चर्चा में भाग लेते हुए सहारनपुर रेलवे की प्रमुख समस्याओं को उठाया। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि माननीय रेल मंत्री सदन में मौजूद हैं। एक महत्वपूर्ण बात कहना चाहता हूं। सहारनपर से इलाहाबाद हाईकोर्ट करीब 800 किलोमीटर दूर है। अफसोस की बात है कि कोई डायरेक्ट ट्रेन सहारनपुर से इलाहाबाद (प्रयागराज) के लिए नहीं है। एक ट्रेन सगंम एक्सप्रेस है, तजसका नम्बर 14164/14163 है जो मेरठ से चलती है।
मेरी मांग है कि इस ट्रेन को सहारनपुर से चलाया जाए ताकि लोगों को इंसाफ मिलने में आसानी हो। सहारनपर सेअंबाला के लिए सबुह जल्दी एक एक्सप्रेस ट्रेन चलती है, जिसमें सहारनपुर के व्यापारी, कर्मचारी, छात्र और रोगी जिन्हें चंडीगढ़ और बराड़ा जाना पड़ता है काफी संख्या में यात्रा करते हैं। ट्रेन में काफी भीड़ हो जाती है और कभी कभी महिलाओं और बुजुर्गों की ट्रेन छूट जाती है। मेरी मांग है कि इस ट्रेन में जनरल कोच की संख्या को बढ़ाया जाए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि सहारनपुर जनपद के टपरी जंक्शन पर प्लेटफार्म की कमी है। इसके साथ ही कोच
पोजिशन डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं लगा हुआ है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस समस्या को दूर करने के लिए प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाई जाए और कोच पोजिशन डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जाए। टपरी जंक्शन से पहले नागल मार्ग पर रेलवे फाटक बंद होने के कारण आए दिन काफी लंबा जाम लगता है जिस कारण लोगों की ट्रेन भी छूट जाती है। इस रेलवे क्रॉसिंग पर पुल का निर्माण कराया जाए। टपरी से होकर अहमदाबाद और जयपुर जाने वाली ट्रेन का ठहराव सहारनपुर जंक्शन पर किया जाए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि सहारनपुर जनपद में जितने रेलवे ने अंडरपास बनवाए हैं उनमें सबसे बड़ी समस्या ये है कि बरसात के दिनों में पानी भर जाता है और आने जाने का रास्ता बिलकुल बंद हो जाता है। इसलिए जितने भी अंडरपास है उनको शेड से कवर किया जाए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि सहारनपुर काष्ट कला उद्योग के कारण विश्व प्रसिद्ध है यहां से लकड़ी कारीगर भारी संख्या में हैदराबाद सिकंदराबाद काम करने जाते हैं और महाराष्ट्र के वसई रोड भी जाते हैं इसलिए सहारनपुर से हैदराबाद सिकंदराबाद और वसई रोड तक ट्रेन चलाई जाए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि सहारनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की कमी को दूर करने के लिए प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाई जाए और प्लेटफार्म संख्या 4 व 5 पर लिफ्ट को शुरू किया जाए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिन पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था उनको फिर से शुरू किया जाए ताकि हजारों यात्रियों की समस्या का समाधान हो सके।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश