देवबंद से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध इनामुल हक की अदालत ने एटीएस को दी पांच दिन की रिमांड।

देवबंद से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध इनामुल हक की अदालत ने एटीएस को दी पांच दिन की रिमांड।
देवबंद: यूपी एटीएस द्वारा देवबंद में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 मार्च को तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से दो को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था जबकि एक संदिग्ध इनामुल हक का लश्कर-ए-तयबा से कनेक्शन बताया गया था। इतना ही नहीं बल्कि उस पर देश के कई धार्मिक स्थलों पर विस्फोट करने जैसी योजना बनाने के आरोप एटीएस द्वारा लगाए गए हैं। एटीएस ने ये भी बताया था कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान अफ़गानिस्तान जैसे देशों के आतंकी संगठनों के संपर्क में था।
बुधवार को इनामुल हक को एटीएस ने सहारनपुर अदालत में पेश करके 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन अदालत ने एटीएस को इनाम की पांच दिन की ही रिमांड दी है। दावा है कि इस दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

बता दें कि 12 मार्च को ATS ने देवबंद के ईदगाह रोड पर स्थित नजमी मंजिल से तीन युवकों को उठाया था। जिसमे से मुजफ्फरनगर के रहने वाले दो को निरोधात्मक कार्रवाई के बाद छोड़ दिया था | ATS के अनुसार,  पूछताछ में झारखंड के गिरिडीह के इनामुल्हक उर्फ इनाम इम्तियाज में आतंकी संगठन से कनेक्शन की बात सामने आई थी। 15 मार्च को एटीएस ने धारा 108 के तहत थाना देवबंद में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी 10 दिन की रिमांड की अर्जी कोर्ट में एटीएस ने 15 मार्च को दी गई थी। कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए 16 मार्च को पांच दिन की रिमांड दी है।
देवबंद थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि एटीएस ने संदिग्ध इनामुल हक की अदालत से 10 दिन की रिमांड मांगी थी अदालत ने 5 दिन की रिमांड मंजूर कर ली है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश