देवबंद : भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित हुए पारिवारिक होली मिलन समारोह में जमकर अबीर गुलाल उड़ा। इस दौरान प्रदेश में भाजपा की जीत और बृजेश सिंह के दोबारा विधायक बनने पर केक काटकर खुशी मनाई गई।
रविवार को संगठन के स्थानीय कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में होली का महत्व बताया गया। साथ ही कपल गेम्स, बच्चों के लिए गेम्स और सेल्फी कॉर्नर आदि खेलों का आयोजन हुआ। इस मौके पर देवबंद में विधायक कुंवर बृजेश सिंह की जीत और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की दोबारा सरकार बनने पर केक काटकर जश्र मनाया गया। आयोजकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विवेक तायल, राजेश सिंघल, चौधरी सतवीर सिंह, अंकित जैन, पारुल जैन, नितिन तायल, दिव्या तायल, रोहित सिंघल, रोबिन अग्रवाल, दर्पण गुप्ता, आशु सिंघल, राजकुमार रस्तोगी, विक्रांत सिंघल, अनु गोयल, प्राची गोयल, नेहा तायल, डा. रवि प्रकाश, प्रवीण धीमान, प्रदीप सिंघल, दर्पण गुप्ता, अमित कंसल मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments