सहारनपुर: थाना मिर्जापुर के गांव बादशाहीबाग के शिवालिक जंगल के पास बनी कुटिया में एक नागाबाबा की हत्या कर उसके शव को आग के हवाले कर दिया गया था।
रविवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने मिर्ज़ापुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साधु बाबा हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि नागाबाबा की हत्या करने वाले एक आरोपी बाबा प्रवेश गिरी पुत्र महेंद्रपाल निवासी ग्राम कलावड थाना छप्पर जिला यमुनानगर हरियाणा ने बाबा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी।
आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के लिये साधु के शव को कुटिया में आग लगाकर जला दिया था। पुलिस ने हत्या में शामिल कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने केवल 12 घंटे में ही हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीओ बेहट चित्रांशु गौतम, मिर्ज़ापुर थाना प्रभारी अजय श्रोतीय, बादशाहीबाग़ चौकी इंचार्ज असगर अली उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments