देवबंद जेलर पर फायरिंग के 6 और आरोपी मुजफ्फरनगर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, सभी 11 आरोपियों को भेजा है।

देवबंद जेलर पर फायरिंग के 6 और आरोपी मुजफ्फरनगर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, सभी 11 आरोपियों को भेजा है।
देवबंद: देवबंद उपकारागार के जेलर पर फायरिंग करने वाले सभी 11 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। जहां पूर्व में पांच आरोपी जेल जा चुके है। वहीं, फरार छह आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें पांच को पुलिस ने शनिवार रात देवबंद के रणखंडी रेलवे फाटक के समीप से जबकि एक आरोपी को मुजफ्फरनगर में एसओजी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।
गुरुवार रात जेलर रीवन सिंह पर उस समय फायरिंग की गई थी जब वह रात 8 बजे जेल परिसर में टहल रहे थे। जेलर ने पेड़ के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई थी। इस मामले में पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रणखंडी गांव निवासी लविश, सचिन, पंकज और जखवाला निवासी दीपांशु व विशु को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि छह आरोपी फरार बने हुए थे। जिनकी धरपकड़ के लिए टीमें काम कर रही थी। शनिवार रात पुलिस ने रणखंडी रेलवे फाटक के समीप से पांच आरोपियों जखवाला निवासी कुनाल, दीपक उर्फ सन्नू, विक्रांत, परमजीत, व अभिषेक को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी रणखंडी निवासी नीरज को मुजफ्फरनगर में एसओजी पुलिस ने मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया। इसमें नीरज पैर में गोली लगने से घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि जेलर पर फायरिंग मामले के 10 आरोपी देवबंद से और एक एक आरोपी मुठभेड़ के बाद मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

यह था मामला
जेल भेजे जा चुके आरोपित लविश का चाचा हिस्ट्रीशीटर नीतू 2019 से जेल में बंद है। लविश अपने चाचा नीतू से मिलाई के लिये 10 मार्च को गया था। तय समय पूरा होने पर उसे सिपाही द्वारा मिलने से मना कर दिया गया था। जिस पर लविश आक्रोशित हो गया था। बाद में रात के समय लविश अपने साथियों के साथ पहुंचा और जेलर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश