बैंकों की हड़ताल का कारोबारियों और आम नागरिकों पर दिखाई दिया असर, एटीएम मशीनों ने दी थोड़ी राहत।

बैंकों की हड़ताल का कारोबारियों और आम नागरिकों पर दिखाई दिया असर, एटीएम मशीनों ने दी थोड़ी राहत।
देवबंद: देवबंद लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने के कारण आम आदमी और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जहां पिछले दो दिनों शनिवार और रविवार की बैंकों में छुट्टी रही थी वहीं अब 2 दिन की हड़ताल के कारण कई बैंकों में कामकाज आज ठप रहा, जिसके कारण व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि आम नागरिक भी इस हड़ताल से काफी परेशान दिखाई दे दिए हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ देवबंद सहित जिले भर के बैंक कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बैंकों के शटर बंद रखें। सहारनपुर में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के सचिव साथी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि हमारे देश का कामगार वर्ग 28 व 29 मार्च 2022 को देशव्यापी हड़ताल कर रहा है। हमारी यूनियंस का मज़बूत मत है कि भारत जैसी विकासशील अर्थव्यवस्था को व्यापक विकास का आकार देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है, कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ किया जाए और बैंकों का निजीकरण बंद किया जाए।
देवबंद में हड़ताल का व्यापारियों और आम लोगों पर असर नजर आया, लगातार चार दिन बैंक बंद रहने के कारण यहां व्यापारी और आम लोग काफी परेशान नजर आए हालांकि एटीएम खुलने और उनमें नकदी मिलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। लेकिन 30 मार्च की सुबह तक एटीएम मशीनें साथ देगी या नहीं इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। 
देवबंद के व्यापारी मनीष भारती ने बताया कि ट्रांजैक्शन ना होने कारण माल नहीं आ पा रहा है और कारोबार पर भी असर पड़ रहा है क्योंकि जब लोगों के पैसे ही नहीं निकल रहे तो बाजार में भी मंदा है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश