घर में खड़ी गाड़ी में लगी भयंकर आग, अंदर ही फंसे रह गए परिवार के लोग, मोहल्ले के युवकों की बहादुरी से टला बड़ा हादसा।
देवबंद: नगर के मोहल्ला पठानपुरा में देर रात घर में खड़ी एक वैन गाड़ी में अचानक भयंकर आग लगने से अफरा तफरी मच गई, आग ने जहां घर को भी अपनी चपेट में ले लिया वहीं घर में सो रहे परिवार के लोग भी अंदर ही फंस गए जिन्हें कई युवकों ने अपनी जान पर खेलकर बचाया। हालांकि बचाने वाले युवक और घर के कई लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया हालांकि इससे पूर्व ही पानी और रेत आदि से मोहल्ले के लोगों ने आग को कंट्रोल कर लिया था।
रविवार की देर रात्रि मोहल्ला पठानपुरा निवासी हमीद के मकान के अंदर खड़ी वैन गाड़ी में गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण अचानक भयंकर आग लग गई। गाड़ी में लगी भयंकर आग से उठते शोले देखकर आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी मच गयी, आग में घर का काफी सामान भी जल गया वही घर के अंदर सो रहे लोग अंदर ही फंस गए। मोहल्ले वालों की मदद से घर में फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला गया, कई इस दौरान कई लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं।
घर के अंदर फंसे लोगों को मोहल्ले के ही बॉबी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर निकाला, साथ में मोहल्ले के लोगों ने पानी और रेत आदि डालकर आग पर काबू पाया। इसी दौरान घटना की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को शांत किया। वहीं घर के अंदर फंसे लोगों को बचाने में युवा बॉबी और मंसूर अली खान भी झुलस गए हैं लेकिन उनकी बहादुरी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बॉबी और मंसूर अली खान की बहादुरी की मोहल्ले के लोग तारीफ कर रहे हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments