अंतरराज्य बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में नगर के होनहार युवा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर के किया देवबंद का नाम रोशन।

अंतरराज्य बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में नगर के होनहार युवा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर के किया देवबंद का नाम रोशन।
देवबंद: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित अंतर्राज्य बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में नगर के होनहार युवा रोबिन पंवार 55 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करके नगर का नाम रोशन किया है।
रविवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित अंतर्राज्य बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में कई राज्य के युवाओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान 55 किलो वर्ग में देवबंद के गांधी कॉलोनी निवासी ब्रह्मपाल के पुत्र 22 वर्षीय रोबिन पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त करके नगर का नाम रोशन किया। अतिथियों द्वारा उन्हें ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को रोबिन के वापस लौटने पर परिवार व आस पडोस के लोगों ने फूल माला पहनाकर वह मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।  
पिता ब्रह्मपाल और माता दानवीनी देवी ने बेटे की कामयाबी पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बेटे ने उनका सर ऊंचा कर दिया है और उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।
रोबिन ने बताया कि वह पिछले कई सालों से बॉडी बिल्डिंग में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित मुकाबलों में भाग लेता रहा है और कई सम्मान प्राप्त कर चुका है, वह भविष्य में और अधिक आगे बढ़कर अपना और अपने नगर का नाम रोशन करना चाहता है। 
कान्हा फिटनेस जिम में भी रोबिन का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर हरिओम राणा, तुषार राणा, श्रीकांत त्यागी, अंकित पंवार, अमित पंवार प्रजब गोपल आदि ने रोबिन की कामयाबी पर खुशी का इजहार करते हुए उसे बधाई दी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश