देवबंद से कुंवर बृजेश सिंह के दोबारा विधायक चुने जाने पर भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत, समर्थकों ने मनाया जश्न।
देवबंद: देवबंद विधानसभा सीट से दोबारा विधायक बने कुंवर बृजेश सिंह पर बधाइयां न्योछावर है। उनके आवास पर स्वागत के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। शुक्रवार को केएल जनता इंटर कालेज के शिक्षकों ने भी अंगवस्त्र पहनाकर और बुके भेंटकर अभिनंदन किया।
संस्था के प्रबंधक दीपकराज सिंघल के नेतृत्व में शिक्षकों ने विधायक बृजेश सिंह का भव्य स्वागत किया। विधायक ने कहा कि जिस कॉलेज ने मुझे शिक्षा दी है आज मैं जो कुछ हूं तो उसी स्कूल के शिक्षकों की प्रेरणा से हूं। इसे कभी नहीं भूल सकता हूं।
स्वागत करने वालों में प्रधानाचार्य राजकुमार, शिवम सिंघल, संजय धीमान, विजय पाल, सचिन कुमार, बलदेव शर्मा, अनुज कुमार, मनीष त्यागी, गौरव राव, नर्मदा त्यागी, शिखा सिंघल, सुमन शर्मा, गौरो धीमान, अर्चना शर्मा, अभिलाष शर्मा व नेहा आदि शामिल रहे। उधर, विधायक बृजेश सिंह को बधाई देने के लिए शुक्रवार को दिनभर उनके आवास पर समर्थकों का तांता लगा रहा। इस दौरान समर्थकों ने जीत का जश्र मनाया और बृजेश को पुन: देवबंद विधायक बनने पर शुभकामनाएं दी।
देवबंद : उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर व उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड जीत और बृजेश सिंह के पुन: विधायक बनने की खुशी में शुक्रवार को मित्तरसैन चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने होली खेलकर जश्न मनाया। इस दौरान हलवा का प्रसाद भी वितरित किया गया।
इस दौरान रितेश बंसल, रोहित अग्रवाल, विनय बंसल, सुनील बंसल, अजय टंडन, सुधीर कंसल, सुनील कंसल, राजीव बंसल, नितिन जैन, गौरव अग्रवाल, अखिलेश बंसल, अनिल बंसल, अशोक अग्रवाल, रवि बंसल, सुशांत कुमार आदि रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments