देवबंद जेलर पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।

देवबंद जेलर पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।
देवबंद: गुरुवार की रात देवबंद उपकारागार परिसर में टहल रहे जेलर पर की गई फायरिंग के मामले में देवबंद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से दो तमंचे भी बरामद किए हैं।

बता दें कि गुरुवार को रात करीब 8:00 बजे जेल परिसर में खाना खाने के बाद टहल रहे जेलर रीवन सिंह के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड फायर किए थे जिसमें पेड़ के पीछे छिप कर जेलर ने अपनी जान बचाई थी। इस मामले में जेलर ने कोतवाली में  तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
देवबंद पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी क्षेत्र के गांव रणखंडी और जखवाला के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों के पास से 315 बोर के दो तमंचे और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
एसएसपी अकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई थी इसी कड़ी में आज मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तीनों के कब्जे से तमंचे व दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी देवबंद के गांव रणखंडी वह जखवाली के रहने वाले हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश