देवबंद जेलर पर कई राउंड फायरिंग, जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।

देवबंद जेलर पर कई राउंड फायरिंग, जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।
देवबंद: खाना खाने के बाद टहलने निकले देवबंद उपकारागार की जेलर पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, जेलर ने पेड़ों के पीछे छुप कर बमुश्किल अपनी जान बचाई। हालांकि शस्त्रों से लैस जेल कर्मियों के बीच खुद को गिरता देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। जेलर ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

देवबंद उपकारागार में तैनात जेलर रीवन सिंह गुरुवार की रात के समय जेल की बगल में स्थित अपने सरकारी आवास से खाना खाने के बाद टहलने निकले थे, जब वह जेल परिसर में टहल रहे थे तो उसी दौरान रात करीब आठ लाख परिसर की बाउंड्री वाल के पीछे से अचानक दो लोगों ने उन पर 6 -7 फायर कर दिये, वह गोली लगने से बाल बाल बच गए और परिसर में खड़े पेड़ के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई।
फायरिंग की आवाज सुनकर जेल स्टाफ में अफरातफरी मच गई। गेट पर तैनात सन्तरी और जेल वार्डर रायफ़ल लेकर बदमाशों की तरफ दौड़ पड़े जिन्हें देखकर बदमाश गाली गलौज करते हुए वहां से भाग खड़े हुए। जेलर ने घटना के संबन्ध में कोतवाली में तहरीर दी है। बताया जाता कि मौके से 315 बोर के दो खाली खोखे भी बरामद हुए है। जेलर ने कहा कि हम सुरक्षित नहीं है, षड्यंत्र के तहत कोई उनकी हत्या करना चाहता है, इसलिए गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाए, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जेलर रीवन सिंह का कहना है कि हमारा लगातार अपराधियों से सामना होता है और कई तरह के अपराधी जेल में आते हैं, पता नहीं कौन रंजिश रख रहा है। मेरे द्वारा कारागार की प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था अच्छी की गई है और कारागार में मोबाइल फोन और मुलाकात दोनों बंद है। जेल हाईवे पर है और वही हमारा आवास भी वहीं है, हमारी जान को खतरा है कोई हमारे खिलाफ बड़ा षड्यंत्र रच रहा है। जेल की बाउंड्री वाल अगर 10 से 12 फीट होती तो शायद ये घटना ना होती। उन्होंने कहा रात 8:00 बजे हुई इस घटना में उनकी जान बाल-बाल बची है। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज करा दिया गया हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश