यूपी चुनाव नतीजे पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, EVM में नहीं लोगों के दिमाग में फिट की गई है चिप, नाकामी छुपाने के लिए ईवीएम को निशाना बनाता है विपक्ष।

यूपी चुनाव नतीजे पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, EVM में नहीं लोगों के दिमाग में फिट की गई है चिप, नाकामी छुपाने के लिए ईवीएम को निशाना बनाता है विपक्ष।
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी नतीजे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह 80-20 की कामयाबी है। उन्होंने ईवीएम पर शोर मचाने वाले विपक्ष पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए ईवीएम को निशाना बनाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं 2019 से कह रहा हूं कि ईवीएम में नहीं बल्कि लोगों के दिमाग में चिप सेट की गई है।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने इस बार पूरी ताकत के साथ उत्तर प्रदेश चुनाव में हिस्सा लिया था और 100 सीटों पर उन्होंने अपने प्रत्याशी खड़े किए थे लेकिन असदुद्दीन ओवैसी के किसी भी उम्मीदवार को कामयाबी नहीं मिल सकी है। ओवैसी की पार्टी को महज़ 0.49% वोट मिला है। ओवैसी के ज़्यादातर उम्मीदवारों को पाँच हज़ार वोट भी नहीं मिले हैं।ओवैसी ने कोशिश की थी कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में दलित-मुसलमान फ़ॉर्मूला बन सके, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि दूसरे सियासी दल हार छिपाने की कोशिश में हैं। ओवैसी ने कहा कि यह ईवीएम की ग़लती नहीं है, बल्कि लोगों के दिमाग़ में चिप डाल दी गई है, यह उसकी ग़लती है।एआईएमआईएम सांसद का दावा है कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल वोटबैंक के तौर पर ही किया गया है।
ओवैसी ने चुनावी नतीजे के बाद कहा, ''उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को सत्ता सौंपी है और हम इसका सम्मान करते हैं। हमारी पार्टी के लोगों ने यूपी चुनाव में जो कड़ी मेहनत की, उनको धन्यवाद देता हूँ। उत्तर प्रदेश के जिन लोगों ने हमें वोट किया, उनके प्रति आभार जताते हैं. जो भी नतीजे आए हैं, वे हमारी चाहत के हिसाब से नहीं हैं।लेकिन हमारी कोशिश जारी रहेगी।''
उन्हें कामयाबी ज़रूर मिली है लेकिन यह 80 और 20 की कामयाबी है. हम अपना काम पहले से करते आए हैं और करते रहेंगे. मैं अपनी पार्टी के लोगों से अपील करता हूँ कि हौसला बुलंद रखें। मैंने पहले भी कहा था कि समाजवादी गठबंधन बीजेपी को नहीं हरा सकता है. मैं दोबारा ये उम्मीद करूंगा कि उन्हें कोई नहीं ठगेगा, अबकी बार चुनाव होगा तो हमारी बात पर लोग ग़ौर करेंगे।''
ओवैसी ने कहा कि उन्होंने एक ख़ास समुदाय का वोट ले लिया लेकिन ये बहुरंगी गठबंधन की बात कर रहे थे. ओवैसी ने कहा कि यह 80 बनाम 20 मामला हुआ है और 80 बनाम 20 का माहौल भारत में बहुत लंबे समय से रहने वाला है।

Post a Comment

0 Comments

देश